Font Size
भजन संहिता 37:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 37:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
2 दुर्जन मनुष्य घास और हरे पौधों की तरह
शीघ्र पीले पड़ जाते हैं और मर जाते हैं।
3 यदि तू यहोवा पर भरोसा रखेगा और भले काम करेगा तो तू जीवित रहेगा
और उन वस्तुओं का भोग करेगा जो धरती देती है।
4 यहोवा की सेवा में आनन्द लेता रह,
और यहोवा तुझे तेरा मन चाहा देगा।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International