Font Size
भजन संहिता 50:3-5
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 50:3-5
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
3 हमारा परमेश्वर आ रहा है, और वह चुप नही रहेगा।
उसके सामने जलती ज्वाला है,
उसको एक बड़ा तूफान घेरे हुए है।
4 हमारा परमेश्वर आकाश और धरती को पुकार कर
अपने निज लोगों को न्याय करने बुलाता है।
5 “मेरे अनुयायियों, मेरे पास जुटों।
मेरे उपासकों आओ हमने आपस में एक वाचा किया है।”
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International