Font Size
भजन संहिता 50:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 50:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
6 परमेश्वर न्यायाधीश है,
आकाश उसकी धार्मिकता को घोषित करता है।
7 परमेश्वर कहता है, “सुनों मेरे भक्तों!
इस्राएल के लोगों, मैं तुम्हारे विरूद्ध साक्षी दूँगा।
मैं परमेश्वर हूँ, तुम्हारा परमेश्वर।
8 मुझको तुम्हारी बलियों से शिकायत नहीं।
इस्राएल के लोगों, तुम सदा होमबलियाँ मुझे चढ़ाते रहो। तुम मुझे हर दिन अर्पित करो।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International