Font Size
भजन संहिता 66:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 66:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
6 परमेश्वर ने धरती सूखी होने को सागर को विवश किया
और उसके आनन्दित जन पैदल महानद को पार कर गये।
7 परमेश्वर अपनी महाशक्ति से इस संसार का शासन करता है।
परमेश्वर हर कहीं लोगों पर दृष्टि रखता है।
कोई भी व्यक्ति उसके विरूद्ध नहीं हो सकता।
8 लोगों, हमारे परमेश्वर का गुणगान
तुम ऊँचे स्वर में करो।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International