Font Size
भजन संहिता 68:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 68:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
7 हे परमेश्वर, तूने निज भक्तों को मिस्र से निकाला
और मरूभूमि से पैदल ही पार निकाला।
8 इस्राएल का परमेश्वर जब सिय्योन पर्वत पर आया था,
धरती काँप उठी थी, और आकाश पिघला था।
9 हे परमेश्वर, वर्षा को तूने भेजा था,
और पुरानी तथा दुर्बल पड़ी धरती को तूने फिर सशक्त किया।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International