Font Size
भजन संहिता 69:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 69:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
7 मेरा मुख लाज से झुक गया।
यह लाज मैं तेरे लिए ढोता हूँ।
8 मेरे ही भाई, मेरे साथ यूँ ही बर्ताव करते हैं। जैसे बर्ताव किसी अजनबी से करते हों।
मेरे ही सहोदर, मुझे पराया समझते है।
9 तेरे मन्दिर के प्रति मेरी तीव्र लगन ही मुझे जलाये डाल रही है।
वे जो तेरा उपहास करते हैं वह मुझ पर आन पडा है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International