Font Size
भजन संहिता 7:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 7:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
6 यहोवा उठ, तू अपना क्रोध प्रकट कर।
मेरा शत्रु क्रोधित है, सो खड़ा हो जा और उसके विरुद्ध युद्ध कर।
खड़ा हो जा और निष्यक्षता की माँग कर।
7 हे यहोवा, लोगों का न्याय कर।
अपने चारों ओर राष्ट्रों को एकत्र कर और लोगों का न्याय कर।
8 हे यहोवा, न्याय कर मेरा,
और सिद्ध कर कि मैं न्याय संगत हूँ।
ये प्रमाणित कर दे कि मैं निर्दोष हूँ।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International