Font Size
भजन संहिता 79:1-2
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 79:1-2
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
आसाप का एक स्तुति गीत।
1 हे परमेश्वर, कुछ लोग तेरे भक्तों के साथ लड़ने आये हैं।
उन लोगों ने तेरे पवित्र मन्दिर को ध्वस्त किया,
और यरूशलेम को उन्होंने खण्डहर बना दिया।
2 तेरे भक्तों के शवों को उन्होंने गिद्धों को खाने के लिये डाल दिया।
तेरे अनुयायिओं के शव उन्होंने पशुओं के खाने के लिये डाल दिया।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International