Font Size
भजन संहिता 82:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 82:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
2 परमेश्वर कहता है, “कब तक तुम लोग अन्यायपूर्ण न्याय करोगे?
कब तक तुम लोग दुराचारी लोगों को यूँ ही बिना दण्ड दिए छोड़ते रहोगे?”
3 अनाथों और दीन लोगों की रक्षा कर,
जिन्हें उचित व्यवहार नहीं मिलता तू उनके अधिकारों कि रक्षा कर।
4 दीन और असहाय जन की रक्षा कर।
दुष्टों के चंगुल से उनको बचा ले।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International