Font Size
भजन संहिता 82:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 82:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
4 दीन और असहाय जन की रक्षा कर।
दुष्टों के चंगुल से उनको बचा ले।
5 “इस्राएल के लोग नहीं जानते क्या कुछ घट रहा है।
वे समझते नहीं!
वे जानते नहीं वे क्या कर रहे हैं।
उनका जगत उनके चारों ओर गिर रहा है।”
6 मैंने (परमेश्वर) कहा, “तुम लोग ईश्वर हो,
तुम परम परमेश्वर के पुत्र हो।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International