Font Size
भजन संहिता 83:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 83:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
2 हे परमेश्वर, तेरे शत्रु तेरे विरोध में कुचक्र रच रहे हैं।
तेरे शत्रु शीघ्र ही वार करेंगे।
3 वे तेरे भक्तों के विरूद्ध षड़यन्त्र रचते हैं।
तेरे शत्रु उन लोगों के विरोध में जो तुझको प्यारे हैं योजनाएँ बना रहे हैं।
4 वे शत्रु कह रहे हैं, “आओ, हम उन लोगों को पूरी तरह मिटा डाले,
फिर कोई भी व्यक्ति ‘इस्राएल’ का नाम याद नहीं करेगा।”
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International