Font Size
भजन संहिता 84:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 84:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
5 वे लोग अपने हृदय में गीतों के साथ जो तेरे मन्दिर मे आते हैं,
बहुत आनन्दित हैं।
6 वे प्रसन्न लोग बाका घाटी
जिसे परमेश्वर ने झरने सा बनाया है गुजरते हैं।
गर्मो की गिरती हुई वर्षा की बूँदे जल के सरोवर बनाती है।
7 लोग नगर नगर होते हुए सिय्योन पर्वत की यात्रा करते हैं
जहाँ वे अपने परमेश्वर से मिलेंगे।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International