Font Size
भजन संहिता 9:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 9:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
2 तूने ही मुझे इतना आनन्दित बनाया है।
हे परम परमेश्वर, मैं तेरे नाम के प्रशंसा गीत गाता हूँ।
3 जब मेरे शत्रु मुझसे पलट कर मेरे विमुख होते हैं,
तब परमेश्वर उनका पतन करता और वे नष्ट हो जाते हैं।
4 तू सच्चा न्यायकर्ता है। तू अपने सिंहासन पर न्यायकर्ता के रुप में विराजा।
तूने मेरे अभियोग की सुनवाई की और मेरा न्याय किया।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International