Font Size
मत्ती 26:29-31
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
मत्ती 26:29-31
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
29 मैं तुमसे कहता हूँ कि मैं उस दिन तक दाखरस को नहीं चखुँगा जब तक अपने परम पिता के राज्य में तुम्हारे साथ नया दाखरस न पी लूँ।”
30 फिर वे फ़सह का भजन गाकर जैतून पर्वत पर चले गये।
यीशु का कथन: सब शिष्य उसे छोड़ देंगे
(मरकुस 14:27-31; लूका 22:31-34; यूहन्ना 13:36-38)
31 फिर यीशु ने उनसे कहा, “आज रात तुम सब का मुझमें से विश्वास डिग जायेगा। क्योंकि शास्त्र में लिखा है:
‘मैं गडेरिये को मारूँगा और
रेवड़ की भेड़ें तितर बितर हो जायेंगी।’(A)
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International