Add parallel Print Page Options

25 मैं तुम पर एक अटल सच्चाई प्रकट कर रहा हूँ: दाख के इस रस को मैं अब से उस समय तक नहीं पिऊँगा जब तक मैं अपने पिता के राज्य में तुम्हारे साथ नया रस न पिऊँ.”

26 एक भक्ति गीत गाने के बाद वे ज़ैतून पर्वत पर चले गए.

पेतरॉस द्वारा नकारे जाने की भविष्यवाणी

(मत्ति 26:31-35)

27 उनसे मसीह येशु ने कहा, “तुम सभी मेरा साथ छोड़ कर चले जाओगे. जैसा कि इस सम्बन्ध में पवित्रशास्त्र का लेख है:

“मैं चरवाहे का संहार करूँगा और
    झुण्ड की सभी भेड़ें तितर-बितर हो जाएँगी.

Read full chapter