Add parallel Print Page Options

42 चलो, अब हमें चलना चाहिए. वह पकड़वानेवाला आ गया है!”

मसीह येशु का बन्दी बनाया जाना

(मत्ति 26:47-56; लूकॉ 22:47-53; योहन 18:1-11)

43 जब मसीह येशु यह कह ही रहे थे, उसी क्षण यहूदाह, जो बारह शिष्यों में से एक था, आ पहुँचा. उसके साथ तलवार और लाठियाँ लिए हुए एक भीड़ भी थी. ये सब प्रधान पुरोहितों, शास्त्रियों तथा पुरनियों द्वारा भेजे गए थे.

44 पकड़वानेवाले ने उन्हें यह संकेत दिया था: “मैं जिसे चूमूँ, वही होगा वह. उसे पकड़ कर सिपाहियों की सुरक्षा में ले जाना.”

Read full chapter