Add parallel Print Page Options

59 इस आरोप में भी उनके गवाह में समानता न थी.

60 तब महायाजक खड़े हुए तथा मसीह येशु के पास आ कर उनसे पूछा, “क्या तुम्हें अपने बचाव में कुछ नहीं कहना है, ये सब तुम्हारे विरुद्ध क्या-क्या गवाही दे रहे हैं?” 61 किन्तु मसीह येशु ने कोई उत्तर न दिया. वह मौन ही बने रहे.

तब महायाजक ने उन पर व्यंग्य करते हुए पूछा, “क्या तुम ही मसीह हो—परम प्रधान के पुत्र?”

Read full chapter