Add parallel Print Page Options

दूसरी जातियों को यहोवा नष्ट करेगा

11 तुझसे लड़ने के लिये अनेक जातियाँ आयीं।
    वे कहती हैं, “सिय्योन को देखो!
    उस पर हमला करो!”

12 लोगों की उनकी अपनी योजनाएँ हैं
    किन्तु उन्हें ऐसी उन बातों का पता नहीं जिनके विषय में यहोवा योजना बना रहा है।
यहोवा उन लोगों को किसी विशेष प्रयोजन के लिये यहाँ लाया।
    वे लोग वैसे कुचल दिये जायेंगे जैसे खलिहान में अनाज की पूलियाँ कुचली जाती हैं।

इस्राएल अपने शत्रुओं को पराजित कर विजयी होगा

13 हे सिय्योन की पुत्री, खड़ी हो और तू उन लोगों को कुचल दे!
    मैं तुम्हें बहुत शक्तिशाली बनाऊँगा।
तू ऐसी होगी जैसे तेरे लोहे के सींग हो।
तू ऐसी होगी जैसे तेरे काँसे के खुर हो।
    तू मार—मार कर बहुत सारे लोगों की धज्जियाँ उड़ा देगी।
“तू उनके धन को यहोवा को अर्पित करेगी।
    तू उनके खजाने, सारी धरती के यहोवा को अर्पित करेगी।”

Read full chapter