Add parallel Print Page Options

“पहाड़ में एक तीव्र शोर हुआ है, तुम उस शोर को सुनो!
    ये शोर ऐसा लगता है जैसे बहुत ढेर सारे लोगों का।
बहुत सारे देशों के लोग आकर इकट्ठे हुए हैं।
    सर्वशक्तिमान यहोवा अपनी सेना को एक साथ बुला रहा है।
यहोवा और यह सेना किसी दूर के देश से आते हैं।
    ये लोग क्षितिज के पार से क्रोध प्रकट करने आ रहे हैं।
यहोवा इस सेना का उपयोग ऐसे करेगा जैसे कोई किसी शस्त्र का उपयोग करता है।
    यह सेना सारे देश को नष्ट कर देगी।”

यहोवा के न्याय का विशेष दिन आने को है। इसलिये रोओ! और स्वयं अपने लिये दु:खी होओ! समय आ रहा है जब शत्रु तुम्हारी सम्पत्ति चुरा लेगा। सर्वशक्तिमान परमेश्वर वैसा करवाएगा।

Read full chapter