Add parallel Print Page Options

21 [a] फिर इस पर यशायाह ने कहा, “अंजीरों को आपस में मसलवा कर उसके फोड़ों पर बाँध। इससे वह अच्छा हो जायेगा।”

22 [b] किन्तु हिजकिय्याह ने यशायाह से पूछा, “यहोवा की ओर से ऐसा कौन सा संकेत है जो प्रमाणित करता है कि मैं अच्छा हो जाऊँगा कौन सा ऐसा संकेत है जो प्रमाणित करता है कि मैं यहोवा के मन्दिर में जाने योग्य हो जाऊँगा”

Read full chapter

Footnotes

  1. 38:21 छपे हूए हिब्रू पाठ में पद 21 अंत में दी गयी है।
  2. 38:22 यह बाइसवां पद छपे हुए हिब्रू पाठ में अंत में दिया गया हैं।