Font Size
यहेजकेल 31:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
यहेजकेल 31:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
अश्शूर एक देवदार वृक्ष की तरह है
31 देश निकाले के ग्यारहवें वर्ष में तीसरे महीने (जून) के प्रथम दिन यहोवा का सन्देश मुझे मिला। उसने कहा, 2 “मनुष्य के पुत्र, मिस्र के राजा फिरौन और उसके लोगों से यह कहो:
“‘तुम्हारी महानता में
कौन तुम्हारे समान है
3 अश्शूर, लबानोन में, सुन्दर शाखाओं सहित एक देवदार का वृक्ष था।
वन की छाया—युक्त और अति ऊँचा एक देवदार का वृक्ष था।
इसके शिखर जलद भेदी थे!
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International