Add parallel Print Page Options

बाबुल के सैनिक अपने धनुष—बाण का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
    वे सैनिक अपना कवच भी नहीं पहन सकेंगे।
बाबुल के युवकों के लिये दु:ख अनुभव न करो।
    उसकी सेना को पूरी तरह नष्ट करो।
बाबुल के सैनिक कसदियों की भूमि में मारे जाएंगे।
    वे बाबुल की सड़कों पर बुरी तरह घायल होंगे।”

सर्वशक्तिमान यहोवा ने इस्राएल व यहूदा के लोगों को विधवा सा अनाथ नहीं छोड़ा है।
    परमेश्वर ने उन लोगों को नहीं छोड़ा।
नहीं वे लोग इस्राएल के पवित्रतम को छोड़ने के अपराधी हैं।
    उन्होंने उसको छोड़ा किन्तु उसने इनको नहीं छोड़ा।

Read full chapter