Add parallel Print Page Options

मैं यहूदा के लोगों को तुम्हारे पुत्र—पुत्रियाँ बेच दूँगा। और फिर वे उन्हें शबाइ लोगों को बेच देंगे।” ये बातें यहोवा ने कही थीं।

युद्ध की तैयारी करो

लोगों को यह बता दो:
    युद्ध को तैयार रहो!
शूरवीरों को जगओ!
    सारे योद्धाओ को अपने पास एकत्र करो।
    उन्हें उठ खड़ा होने दो!
10 अपने हलों की फालियों को पीट कर तलवार बनाओं
    और अपनी डांगियों को तुम भालों में बदल लो।
ऐसा करो कि दुर्बल कहने लगे कि
    “मैं एक शूरवीर हूँ।”

Read full chapter