Font Size
लूका 15:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
लूका 15:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
खोए हुए को पाने के आनन्द की दृष्टान्त-कथाएँ
(मत्ती 18:12-14)
15 अब जब कर वसूलने वाले और पापी सभी उसे सुनने उसके पास आने लगे थे। 2 तो फ़रीसी और यहूदी धर्मशास्त्री बड़बड़ाते हुए कहने लगे, “यह व्यक्ति तो पापियों का स्वागत करता है और उनके साथ खाता है।”
3 इस पर यीशु ने उन्हें यह दृष्टान्त कथा सुनाई:
Read full chapter
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International