Add parallel Print Page Options

32 ये हाट में बैठे हुए उन बालकों के समान हैं, जो एक-दूसरे से पुकार-पुकार कर कह रहे हैं:

“‘हमने तुम्हारे लिए बाँसुरी बजाई,
    किन्तु तुम नहीं नाचे,
हमने तुम्हारे लिए शोक गीत भी गाया,
    फिर भी तुम न रोए.’

33 बपतिस्मा देने वाले योहन रोटी नहीं खाते थे और दाखरस का सेवन भी नहीं करते थे इसलिए तुमने घोषित कर दिया, ‘उसमें प्रेत का वास है.’ 34 मनुष्य के पुत्र का आहार सामान्य है इसलिए तुमने घोषित कर दिया, ‘अरे, वह तो पेटू और पियक्कड़ है! वह तो चुँगी लेनेवालों तथा अपराधियों का मित्र है!’

Read full chapter