Font Size
व्यवस्था विवरण 15:17-19
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
व्यवस्था विवरण 15:17-19
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
17 इस सेवक को अपने द्वार से कान लगाने दो और एक सूए[a] का उपयोग उसके कान में छेद करने के लिए करो। तब वह सदा के लिए तुम्हारा दास हो जाएगा। तुम दासियों के लिए भी यही करो जो तुम्हारे यहाँ रहना चाहती हैं।
18 “तुम अपने दास को मुक्त करते समय दुःख का अनुभव मत करो। याद रखो, छः वर्ष तक तुम्हारी सेवा, उससे आधी रकम पर उसने की जितनी मजदूरी पर रखे गए व्यक्ति को देनी पड़ती है। यहोवा तुम्हारा परमेश्वर तुम जो करोगे उसके लिए आशीष देगा।
पहलौठे जानवर के सम्बन्ध में नियम
19 “तुम अपने झुण्ड या रेवड़ में सभी पहलौठे बच्चों को यहोवा का विशेष जानवर बना देना। उनमें से किसी जानवर का उपयोग तुम अपने काम के लिए न करो। इन भेड़ों में से किसी का ऊन न काटो।
Read full chapterFootnotes
- 15:17 सूए एक औजार जो बड़ी सूई की तरह होता है और एक सिरे पर मूठी होती है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International