Font Size
व्यवस्था विवरण 32:26-28
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
व्यवस्था विवरण 32:26-28
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
26 “‘मैं कहूँगा, इस्राएलयों को दूर उड़ाऊँगा।
विस्मृत करवा दूँगा इस्राएलियों को लोगोंसे!
27 मुझे भय था कि, शत्रु कहेंगे
उनके क्या इस्राएल के शत्रु कह सकते हैं:
समझ फेर से हमने जीता है,
“अपनी शक्ति से,
यहोवा ने किया नहीं इसको।”’
28 “इस्राएल के शत्रु मूर्ख राष्ट्र हैं
वे समझ न पाते कुछ भी।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International