Font Size
व्यवस्था विवरण 32:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
व्यवस्था विवरण 32:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
4 “वह (यहोवा) हमारी चट्टान है—
उसके सभी कार्य पूर्ण हैं! क्यों?
क्योंकि उसके सभी मार्ग सत्य हैं!
वह विश्वसनीय निष्पाप परमेश्वर,
करता जो उचित और न्याय है।
5 तुम लोगों ने दुर्व्यवहार किया उससे अतः नहीं उसके जन तुम सच्चे।
आज्ञा भंजक बच्चों से तुम हो,
तुम एक दुष्ट और भ्रष्ट पीढ़ी हो।
6 चाहिए न वह व्यवहार तुम्हारा यहोवा को,
तुम मूर्ख और बुद्धिहीन जन हो।
योहवा परम पिता तुम्हारा है,
उसने तुमको बनाया, उसने निज जन के दृढ़ बनाया तुमको।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International