Font Size
श्रेष्ठगीत 7:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
श्रेष्ठगीत 7:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
5 तेरा सिर ऐसा है जैसे कर्मेल का पर्वत
और तेरे सिर के बाल रेशम के जैसे हैं।
तेरे लम्बे सुन्दर केश
किसी राजा तक को वशीभूत कर लेते हैं!
6 तू कितनी सुन्दर और मनमोहक है,
ओ मेरी प्रिय! तू मुझे कितना आनन्द देती है!
7 तू खजूर के पेड़
सी लम्बी है।
तेरे उरोज ऐसे हैं
जैसे खजूर के गुच्छे।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International