Font Size
होशे 6:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
होशे 6:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
6 क्योंकि मुझे सच्चा प्रेम भाता है
न कि मुझे बलियाँ भाती हैं,
मुझे भाता है कि परमेश्वर का ज्ञान रखें,
न कि वे यहाँ होमबलियाँ लाया करें।
7 किन्तु लोगों ने वाचा तोड़ दी थी जैसे उसे आदम ने तोड़ा था।
अपने ही देश में उन्होंने मेरे संग विश्वासघात किया।
8 गिलाद उन लोगों की नगरी है, जो पाप किया करते हैं।
वहाँ के लोग चालबाज हैं और वे औरों की हत्या करते हैं।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International