Font Size
1 इतिहास 3:3-5
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
1 इतिहास 3:3-5
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
3 पाँचवाँ पुत्र शपत्याह था। उसकी माँ अबीतल थी।
छठा पुत्र यित्राम था। उसकी माँ दाऊद की पत्नी एग्ला थी।
4 हेब्रोन में दाऊद के ये छः पुत्र पैदा हुए थे।
दाऊद ने वहाँ सात वर्ष छः महीने शासन किया। दाऊद, यरूशलेम तैंतीस वर्ष राजा रहा। 5 दाऊद के यरूशलेम में पैदा हुए पुत्र ये हैः
चार बच्चे बतशेबा से पैदा हुए। अम्मीएल की पुत्री थी, शिमा, शोबाब, नातान और सुलैमान।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International