Font Size
1 कुरिन्थियों 3:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
1 कुरिन्थियों 3:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
7 इस प्रकार न तो वह जिसने बोया, बड़ा है, और न ही वह जिसने उसे सींचा। बल्कि बड़ा तो परमेश्वर है जिसने उसकी बढ़वार की।
8 वह जो बोता है और वह जो सींचता है, दोनों का प्रयोजन समान है। सो हर एक अपने कर्मो के परिणामों के अनुसार ही प्रतिफल पायेगा। 9 परमेश्वर की सेवा में हम सब सहकर्मी हैं।
तुम परमेश्वर के खेत हो। परमेश्वर के मन्दिर हो।
Read full chapter
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International