Add parallel Print Page Options

10 जो अपने भले कामों के लिए सुनाम हो; जिसने अपनी सन्तान का उत्तम पालन-पोषण किया हो; आतिथ्य सत्कार किया हो; पवित्र लोगों के चरण धोए हों; दीन-दुःखियों की सहायता की हो तथा सब प्रकार के भले कामों में लीन रही हो.

11 तुलना में कम आयु की विधवाओं के नाम न लिखना क्योंकि कामवासना प्रबल होने पर वे मसीह से दूर हो दूसरे विवाह की कामना करने लगेंगी. 12 न्याय-दण्ड ही उनकी नियति होगी क्योंकि उन्होंने पंजीकरण से सम्बन्धित अपनी पूर्व शपथ तोड़ दी है.

Read full chapter