Add parallel Print Page Options

13 इसके अलावा वे आलसी रहने लगती हैं तथा घर-घर घूमा करती हैं. वे न केवल आलसी रहती हैं परन्तु बाकियों के कामों में हस्तक्षेप करती तथा दूसरों की बुराई में आनन्द लेती हैं, तथा वे बाते बोलती है, जो उन्हें नहीं बोलनी चाहिये. 14 इसलिए मैं चाहता हूँ कि कम आयु की विधवाएँ विवाह करें, सन्तान उत्पन्न करें, गृहस्थी सम्भालें तथा विरोधियों को निन्दा का कोई अवसर न दें. 15 कुछ हैं, जो पहले ही मुड़कर शैतान की शिष्य बन चुकी हैं.

Read full chapter