Font Size
2 कुरिन्थियों 6:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
2 कुरिन्थियों 6:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
6 परमेश्वर के कार्य में साथ-साथ काम करने के नाते हम तुम लोगों से आग्रह करते हैं कि परमेश्वर का जो अनुग्रह तुम्हें मिला है, उसे व्यर्थ मत जाने दो। 2 क्योंकि उसने कहा है:
“मैंने उचित समय पर तेरी सुन ली,
और मैं उद्धार के दिन तुझे सहारा देने आया।”(A)
देखो! “उचित समय” यही है। देखो! “उद्धार का दिन” यही है।
3 हम किसी के लिए कोई विरोध उपस्थित नहीं करते जिससे हमारे काम में कोई कमी आये।
Read full chapter
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International