Font Size
भजन संहिता 88:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 88:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
4 लोग मेरे साथ मुर्दे सा व्यवहार करने लगे हैं।
उस व्यक्ति की तरह जो जीवित रहने के लिये अति बलहीन हैं।
5 मेरे लिये मरे व्यक्तियों में ढूँढ़।
मैं उस मुर्दे सा हूँ जो कब्र में लेटा है,
और लोग उसके बारे में सब कुछ ही भूल गए।
6 हे यहोवा, तूने मुझे धरती के नीचे कब्र में सुला दिया।
तूने मुझे उस अँधेरी जगह में रख दिया।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International