फिर वे लोग जब यीशु के पास पहुँचे तो उन्होंने कहा, “बपतिस्मा देने वाले यूहन्ना ने हमें तुझसे यह पूछने भेजा है: ‘क्या तू वही है जो आने वाला है या हम किसी और की बाट जोहें?’”
जब वे दोनों मसीह येशु के पास पहुँचे उन्होंने कहा, “बपतिस्मा देने वाले योहन ने हमें आपके पास यह पूछने भेजा है, ‘जिनके आगमन की प्रतीक्षा की जा रही है, क्या वह आप ही हैं या हम किसी अन्य की प्रतीक्षा करें?’”