मैं तुम्हें बताता हूँ कि किसी स्त्री से पैदा हुओं में यूहन्ना से महान् कोई नहीं है। किन्तु फिर भी परमेश्वर के राज्य का छोटे से छोटा व्यक्ति भी उससे बड़ा है।”
सच तो यह है कि प्राकृतिक रूप से जन्मे हुओं में कोई भी ऐसा मनुष्य नहीं, जो योहन से बढ़कर हो. फिर भी, परमेश्वर के राज्य में छोटे से छोटा भी योहन से बढ़कर है.”