मैं स्वयं किसी अधिकारी के नीचे काम करने वाला व्यक्ति हूँ और मेरे नीचे भी कुछ सैनिक हैं। मैं जब किसी से कहता हूँ ‘जा’ तो वह चला जाता है और जब दूसरे से कहता हूँ ‘आ’ तो वह आ जाता है। और जब मैं अपने दास से कहता हूँ, ‘यह कर’ तो वह उसे ही करता है।”
मैं स्वयं बड़े अधिकारियों के अधीन नियुक्त हूँ और सैनिक मेरे अधिकार में हैं. मैं किसी को आदेश देता हूँ, ‘जाओ!’ तो वह जाता है और किसी को आदेश देता हूँ, ‘इधर आओ!’ तो वह आता है. अपने सेवक से कहता हूँ, ‘यह करो!’ तो वह वही करता है.”