न्याय के दिन नीनेवा के निवासी आज की इस पीढ़ी के लोगों के साथ खड़े होंगे और उन्हें दोषी ठहरायेंगे। क्योंकि नीनेवा के वासियों ने योना के उपदेश से मन फिराया था। और यहाँ तो कोई योना से भी बड़ा मौजूद है!
न्याय-दिवस पर नीनवेह नगर की जनता इस पीढ़ी के साथ उपस्थित होगी और इसे धिक्कारेगी क्योंकि उसने तो भविष्यद्वक्ता योनाह के प्रचार के परिणामस्वरूप पश्चाताप कर लिया, किन्तु यहाँ तो वह है, जो भविष्यद्वक्ता योनाह से भी बढ़कर है.