मैं तुम से सत्य कहता हूँ कि जब तक धरती और आकाश समाप्त नहीं हो जाते, मूसा की व्यवस्था का एक एक शब्द और एक एक अक्षर बना रहेगा, वह तब तक बना रहेगा जब तक वह पूरा नहीं हो लेता।
मैं तुम पर एक सच प्रकट कर रहा हूँ: जब तक आकाश और पृथ्वी अस्तित्व में हैं, पवित्रशास्त्र का एक भी बिन्दु या मात्रा गुम न होगी, जब तक सब कुछ नष्ट न हो जाए.